सिद्धार्थ, नवम्बर 28 -- सिद्धार्थनगर, हिटी। भारत नेपाल सीमा के खुनुवा के पास नो मेंस लैंड से नेपाल सीमा में 30 मीटर अंदर एक 45 वर्षीय व्यक्ति का शव मिला। उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है। मर्यादपुर पुलिस चौकी के इंस्पेक्टर जीवन दीप शर्मा ने कहा कि मृतक एक माह पूर्व नेपाल के कपिलवस्तु जिले के यशोधरा गांव पालिका वार्ड नंबर सात मर्यादपुर में पुलिस चौकी से तीन सौ मीटर पीछे लवकुश मिश्र की सहन जमीन में पालीथीन की पल्ली डालकर रह रहा था। गुरुवार की सुबह लोगों की सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...