सिद्धार्थ, सितम्बर 12 -- सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता नेपाल में कई दिनों से बंदी के चलते माहौल अभी भी काफ़ी खराब चल रहा है। सीमा पर अलर्ट है। एसएसबी सीमा पर आने-जाने वालों की सघन जांच कर रही है। मूल दस्तावेज दिखाने के बाद ही प्रवेश दिया जा रहा है। शुक्रवार सुबह से ही अलीगढ़वा नेपाल बॉर्डर पर एसएसबी के जवान मुस्तैद नजर आए। आने-जाने वालों की मूल आईडी की जांच के बाद ही लोगों को जाने दिया गया। एसएसबी अलीगढ़वा के एएसआई राकेश कुमार ने बताया कि नेपाली नागरिकों की नागरिकता की मूल कॉपी देखने के बाद ही प्रवेश दिया जा रहा है। भारतीय के आधार की जांच पड़ताल के बाद ही आने -जाने दिया जा रहा है। सीमा पर एसएसबी के सुजान दास अपने स्क्वाड डॉग के साथ संदिग्ध वस्तुओं की जांच कर रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...