पिथौरागढ़, सितम्बर 20 -- अस्कोट नेपाल में बीते दिनों उपजे हालातों के बाद अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पुलिस और एसएसबी अलर्ट है। प्रभारी निरीक्षक नीरज चौधरी के नेतृत्व में अस्कोट, जौलजीवी और सशस्त्र सीमा बल 55वीं वाहिनी जोग्यूड़ा की संयुक्त टीम ने सीमावर्ती क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की भी जांच की। टीम ने आमजन से अपील की है कि सीमा पर किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि या अजनबी व्यक्तियों की आवाजाही हो तो तुरंत पुलिस व सुरक्षा एजेंसियों को सूचना दें। यहां एएसआई सतेंद्र पाल, हेड कॉन्स्टेबल सुंदर सिंह, कॉन्स्टेबल महेश सिंह बोरा, हेड कॉन्स्टेबल चंद्र शेखर जोशी, हेड कॉन्स्टेबल मनोज, हेड कॉन्स्टेबल श्याम सिंह राणा, हेड कॉन्स्टेबल अनिल चौधरी, एसएसबी से निरीक्षक राकेश सुड़ी, उपनिरीक्षक बृज मोहन, सहायक उपनि...