पिथौरागढ़, मई 13 -- पिथौरागढ़। पाकिस्तान के साथ तनाव के बाद सीमांत में अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगे क्षेत्रों में पुलिस और एसएसबी की संयुक्त कॉम्बिंग जारी है। मंगलवार को एसपी रेखा यादव के निर्देश पर संयुक्त टीम ने सीमावर्ती संवेदनशील क्षेत्रों में गश्त की। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से भी वार्ता कर किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि होने पर तत्काल पुलिस व एसएसबी को सूचना देने को कहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...