किशनगंज, अक्टूबर 14 -- ठाकुरगंज। संवाददाता सोमवार को नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी बीओपी भातगांव में एपीएफ नेपाल, एसएसबी भातगांव और गलगलिया पुलिस की संयुक्त बैठक और पेट्रोलिंग संपन्न हुई। बैठक में दोनों देशों के सुरक्षा अधिकारियों ने सीमा पर शांति व्यवस्था बनाए रखने और आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने को लेकर कई अहम बिंदुओं पर चर्चा की। इस दौरान दोनों देशों की पुलिस ने फरार वारंटियों की सूची एक-दूसरे को सौंपी और उनके गिरफ्तारी में पारस्परिक सहयोग का आश्वासन दिया। अधिकारियों ने आपसी समन्वय और सूचनाओं के आदान-प्रदान को मजबूत करने पर भी बल दिया। बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए सीमा पार से किसी भी असामाजिक तत्व की घुसपैठ रोकने तथा अवैध तस्करी पर कड़ी नजर रखने पर सहमति बनी। संयुक्त पेट्रोलिंग के दौरान सुरक्षा बलों ने सीमावर्ती...