नई दिल्ली, सितम्बर 21 -- नेपाल की अंतरिम प्रधानमंत्री सुशीला कार्की के नेतृत्व वाली सरकार ने रविवार को जेन जेड समूह के नेतृत्व में हुए हिंसक आंदोलनों की जांच के लिए तीन सदस्यीय उच्चस्तरीय समिति का गठन किया। इस समिति की अध्यक्षता सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश गौरी बहादुर कार्की करेंगी। इन प्रदर्शनों में 72 लोगों की जान चली गई थी, जिसके परिणामस्वरूप पूर्व प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली की सरकार को सत्ता से हटना पड़ा। सिंह दरबार सचिवालय में पत्रकारों से बातचीत के दौरान गृह मंत्री ओम प्रकाश आर्यल ने बताया कि समिति के अन्य सदस्य पूर्व अतिरिक्त पुलिस महानिरीक्षक ज्ञान रण शर्मा और विधि विशेषज्ञ बिश्वेश्वर प्रसाद भंडारी होंगे। उन्होंने स्पष्ट किया कि समिति को 90 दिनों के अंदर अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंपनी होगी। दरअसल, जेन जी का मुख्य मांग थी कि का...