मोतिहारी, जून 9 -- रक्सौल। देशव्यापी अलर्ट के बीच रक्सौल बॉर्डर पर कोविड संक्रमण रोकने के लिए कोई खास तैयारी नहीं दिख रही।एक ओर जहां नेपाल के वीरगंज बॉर्डर पर स्वास्थ्य मंत्रालय के हेल्थ डेस्क ने विदेशी और भारतीय पर्यटकों को ले कर निगरानी और जांच बढ़ा दी है। वहीं रक्सौल बॉर्डर के साथ ही रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड आदि जगहों पर निगरानी और जांच की व्यवस्था शुरू नहीं हो सकी है। नेपाल में नए वेरिएंट के 10संक्रमित मिल चुके हैं। इसमें 3संक्रमित बुधवार को मिले,जो भारत के पंजाब,दिल्ली सहित विभिन्न प्रदेशों से नेपाल जा रहे थे। चुंकि गेटवे ऑफ नेपाल के रूप में प्रसिद्ध रक्सौल बॉर्डर के रास्ते तीसरे देशों के पर्यटकों की आवाजाही होती है,ऐसे में लापरवाही भारी पड़ सकती है।आईसीपी के रास्ते मालवाहक भी नेपाल आते जाते है ,जिनके चालकों की भी जांच नहीं हो पा रह...