लखनऊ, सितम्बर 10 -- लखनऊ से गए थे काठमांडू, सात लोग लखनऊ के ऑक्सीजन व खाने की कमी से जूझ रहे युवा से लेकर बुजुर्ग लखनऊ। वरिष्ठ संवाददाता नेपाल हिंसा के बीच कैलाश मानसरोवर यात्रा पर गए प्रदेश के कई जिलों के लोग फंस गए हैं। लखनऊ के सोमेंद्र ने बताया कि पिछले 24 घंटों से उनके साथ काफी संख्या में लोग यहां हिल्सा में हैं, इनमें लखनऊ, वाराणसी, फैजाबाद, गोरखपुर जैसे प्रदेश के कई शहरों के लोग शामिल हैं। धार्मिक यात्रा पर गया 35 लोगों का जत्था फंस गया है। यह लोग टूर एंड ट्रैवलर के जरिए 31 अगस्त कैलाश मानसरोवर यात्रा के लिए रवाना हुआ। इस जत्थे ने पहले काठमांडू के पशुपति नाथ का दर्शन किए। इसके बाद 9 सितंबर को यह जत्था कैलास मानसरोवर पहुंचा। वापसी के रास्ते में यह समूह हिलसा में रुका। जहां सरकार विरोधी प्रदर्शनों और हिंसा के कारण परिवहन के साधन बंद ह...