मोतिहारी, अक्टूबर 5 -- रक्सौल,एक संवाददाता। भारी बारिश, बाढ़ और भूस्खलन के कारण नेपाल में जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है।अविरल वारिश को देखते हुए नेपाल के गृह मंत्रालय ने रविबार और सोमवार को राष्ट्रीय अवकाश घोषित कर दिया है। देश भर की आंतरिक उड़ाने विजिविलिटी कम होने की वजह से अगले आदेश तक रद्द कर दी गई है। कतर एयरवेज,फ्लाई दुबई,एयर अरबियन सहित कई देशों के इंटरनेशनल फ्लाइट को त्रिभुवन एयरपोर्ट पर लैंडिंग परमिशन नहीं होने से वे आसमान में होल्ड पर हैं।राजधानी काठमांडू से देश भर में आवाजाही के लिए लंबी और छोटी दूरी की बस सेवा मंगलवार तक के लिए बन्द कर दी गई है। खास कर हेतौडा से काठमांडू जाने वाली राष्ट्रीय राजमार्ग सहित सभी सड़कों पर आवागमन अगले आदेश तक बंद कर दी गई है। हेतौडा त्रिखंडी सड़क पर उच्च बहाव से आवाजाही बंद है।मकवानपुर जिला के प्रम...