खगडि़या, अगस्त 4 -- खगड़िया, निज प्रतिनिधि। नेपाल में रह रहे खगड़िया जिले के एक युवक की हत्या कर देने की बात सामने आई है। शव बरामद कर लिया गया। बताया जाता है कि सदर प्रखंड अंतर्गत बछौता वार्ड नंबर दो के ललन महतो के 30 वर्षीय पुत्र रोहित कुमार नेपाल में अल्ट्रासाउंट व दवा का करोबार करता था। जिसकी गत शुक्रवार की रात हत्या हो गई। जिसका शव एक नदी से बरामद किया गया। शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। शव रविवार को बछौता लाया जाएगा। स्थानीय ग्रामीणों की मानें तो रोहित अपनी पत्नी व एक साल की बेटी के साथ भाड़े के मकान लेकर पिछले तीन साल से रहकर कारोबार कर रहा था। गत शुक्रवार की रात नौ बजे उसके कुछ दोस्तों ने पार्टी करने के लिए बुलाकर ले गया। बीस मिनट बाद रोहित ने अपनी पत्नी को फोन भी किया था। इसके बाद फोन स्वीच ऑफ आने लगा। जिसके बाद पुल...