सीतामढ़ी, जुलाई 1 -- सीतामढ़ी,। नेपाल में लगातार हो रही बारिश का असर अब शहर में भी दिखने लगा है। शहर के बीचों-बीच बहने वाली लखनदेई नदी में जलस्तर तेजी से बढ़ने के कारण नदी उफान पर आ गई है। इसके चलते शहरी क्षेत्र में बनाए गए तीन अस्थायी डायवर्सन पानी के तेज बहाव में बह गए हैं, जिससे शहर की यातायात व्यवस्था पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है। डायवर्सन टूटने से अब शहर के प्रमुख मार्गों पर ट्रैफिक का अत्यधिक दबाव देखा जा रहा है। खासकर मुख्य सड़क और बाजार क्षेत्र में पहले से लगने वाले दैनिक जाम की समस्या अब और भी गंभीर हो गई है। डायवर्सन की वजह से पहले लोग वैकल्पिक मार्ग से होकर आसानी से शहर में प्रवेश करते थे, जिससे मुख्य मार्गों पर ट्रैफिक का भार अपेक्षाकृत कम रहता था। लेकिन अब डायवर्सन टूटने के बाद अधिकांश वाहनों को मुख्य मार्गों का ही सहारा लेना प...