सीतामढ़ी, जून 24 -- बैरगनिया। नेपाल के रौतहट जिले में हुए एक बस हादसे में सात भारतीय सहित दस यात्री घायल हो गए। घायलों का इलाज चन्द्रपुर के विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। रौतहट के पुलिस प्रवक्ता सह डीएसपी दीपक कुमार राय ने बताया कि काठमांडू से महोत्तरी की ओर जा रही रौतहट जिले के चन्द्रपुर नगरपालिका वार्ड दो स्थित पूर्व-पश्चिम राजमार्ग में सोमवार की अहले सुबह करीब 4.30 बजे अनियंत्रित होकर सड़क से सात फीट नीचे गढ्ढे में जाकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। घटना की सूचना पर चन्द्रनिगाहपुर पुलिस व ट्रैफिक पुलिस मौके पर पहुंच गयी और सभी घायलों को तत्काल इलाज के लिए चन्द्रपुर स्थित विभिन्न असप्तालो में भर्ती कराया है। बस दुर्घटना में घायल व्यक्तियों में सीतामढ़ी जिले के रेखा देवी 44 वर्ष, जहदेवी झा 22 वर्ष, विसु कुमार पटेल 11 वर्ष, दरभंगा के महमद अजमल 2...