मोतिहारी, नवम्बर 15 -- रक्सौल ,एक संवाददाता। परसा पुलिस पुलिस ने गांजा के साथ तीन भारतीय नागरिकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस की एक विशेष टीम ने खुफिया सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए इन व्यक्तियों को बडेर्वा पेट्रोल पंप के पास से पकड़ा। गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान भारत के बिहार राज्य के वैशाली जिले के बिदुपुर ग्राम निवासी राजा कुमार (23), राजा माइकल पंचायत निवासी विशाल कुमार (23) और छपरा जिले के सोनपुर निवासी पिंटू कुमार (24) के रूप में हुई है। पर्सा के पुलिस प्रवक्ता सह पुलिस उपाधीक्षक हरि बहादुर बसनेत ने इस गिरफ्तारी की पुष्टि की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...