अररिया, जून 25 -- जोगबनी, हि प्र। जोगबनी सीमा से सटे पड़ोसी देश नेपाल में करोना संक्रमण एक बार फिर से बढ़ रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह विराटनगर के नोबेल अस्पताल में इलाजरत एक कोरोना संक्रमित 39 वर्षीया महिला की मौत हो गयी। मृतक महिला इलाम सूर्योदया नगरपालिका की रहने वाली थी । कोसी प्रदेश स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार महिला पिछले सात दिनों से स्वास्थ्य संबंधी समस्या से परेशान थी। जांच के बाद कोरोना की पुष्टि हुई थी। कोसी प्रदेश में अब तक आठ लोगों में कोरोना का संक्रमण देखा गया है । मृतक महिला के संबंध में नोबेल अस्पताल के प्रबन्धक दिपेश राई ने जानकारी देते हुए कहा कि मृतक महिला इलाम जिले के सूर्योदया नगरपालिका की निवासी थी। बताया कि अस्पताल के आकस्मिक कक्ष में इलाज के दौरान मंगलवार की सुबह इनकी मौत हुई है। मृ...