सीतामढ़ी, नवम्बर 23 -- बैरगनिया। नेपाल के रौतहट में सशस्त्र पुलिस ने एक युवक को कई अत्याधुनिक पिस्टल,मैगजीन,जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर पुलिस को अग्रेत्तर करवाई की लिए सुपुर्द कर दिया गया है। सशस्त्र पुलिस के एसपी रामहरि अधिकारी ने बताया की गुप्त सूचना के आलोक में शनिवार की दोपहर को गौर - चंद्रपुर सड़क खंड के देवराली चौक पर सशस्त्र डीएसपी राजेंद्र बहादुर बस्नेत के नेतृत्व में सशस्त्र पुलिस ने एक पैदल यात्री के झोला की तलाशी लेकर इटाली लिखे पिस्टल एक, मैगजीन एक, ब्राउनिंग पिस्टल एक, मैगजीन एक, 13 राउंड जिंदा कारतूस, खुकरी एक, मोबाइल, एटीएम कार्ड सहित कई कागजात बरामद किए गए है। हथियारों के साथ हिरासत में लिए गए पैदल यात्री की पहचान मकवानपुर जिला हेटोडा उपमहांगरपालिका -13 पदमपोखरी निवासी गुणबहादुर आचार्य के 22 वर्षीय पुत्र सुमन आचार्य के...