बहराइच, मई 9 -- बहराइच, संवाददाता। एआरटीओ दफ्तर के सामने सक्रिय दलालों ने एक युवक से ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के नाम पर भारी भरकम धनराशि हड़प ली। डीएल न बनने पर पीड़ित ने कोतवाली नगर में केस दर्ज कराया। नगर कोतवाली पुलिस की दबिश पर नेपाल फरार हो रहे तीन दलालों को धर दबोचा गया। गहन पूछताछ के बाद आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। एएसपी सिटी रामानंद प्रसाद कुशवाहा ने बताया कि नगर कोतवाल, दरोगा नीरज सिंह, अशोक कुमार यादव, राम स्वरूप व पुलिस बल ने काजीपुरा जनसेवा केन्द्र पर दबिश दी। तहकीकात में पता चला कि केन्द्र यहां न चलाकर बशीरगंज में एआरटीओ दफ्तर के सामने केन्द्र चला दलाली करता है। वहां दबिश देने पर तीन तीन सीपीयू, प्रिंटर्स, टिएफटी, माउस, दो वेब केम, फिंगर प्रिंट डिवाइस, दो वाईफाई डिवाइस, दो नेपाली नम्बर प्लेट, आठ मूल आरसी 24 ट्रांसफर पेपर ...