मोतिहारी, जुलाई 24 -- रक्सौल। बारा जिला पुलिस ने भारत से नेपाल तस्करी कर लाए गए 4 हजार 8 सौ एम्पुल प्रतिबंधित नशीली दवा के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए लोगों में सर्लाही के रामनगर निवासी राजेश गुप्ता व बारा जिला के जीतपुर सिमरा निवासी नासीर अन्सारी शामिल हैं। पुलिस चौकी कचोर्वा की टीम नगरपालिका के पिठवा के पास एक संदिग्ध मोटरसाइकिल को रोका और जांच की। जांच के दौरान मोटरसाइकिल पर पीछे बैठे नासिर अन्सारी के पास से सेब के दो कार्टन में छुपाए गए 4 हजार 8 सौ प्रतिबंधित नशीली दवा बरामद की। बरामद किए गए नशीली दवा में नोफिन, फेनारगन , डाइजोपाम शामिल हैं। पुलिस आगे की जांच व कार्रवाई में जुटी हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...