किशनगंज, सितम्बर 7 -- ठाकुरगंज एक संवाददाता। भारत-नेपाल सीमा पर स्थित मेची नदी में शनिवार को एक शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर बड़ी संख्या में दोनों देशों के लोग घटनास्थल पर जुट गए।शव की पहचान सोनू लाल मुर्मू (65 वर्ष), निवासी कंचन कवल पालिका वार्ड-06, नेपाल के रूप में हुई। जानकारी के मुताबिक, वह कुर्लीकोट थाना क्षेत्र अंतर्गत चुरली पंचायत के झाला गांव में अपनी बेटी से मिलने आ रहे थे। इसी दौरान मेची नदी पार करते वक्त गहरे पानी की चपेट में आने से वह डूब गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही परिजन और नेपाल पुलिस घटनास्थल पर पहुंचे। नेपाल पुलिस आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी कर शव को अपने कब्जे में लेकर नेपाल गये। इस हादसे से मृतक के परिजनों और इलाके में शोक की लहर है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्व...