सीतामढ़ी, दिसम्बर 19 -- जनकपुरधाम। नेपाल जेसीज का 52वां राष्ट्रीय महाधिवेशन शुक्रवार से जनकपुरधाम के ऐतिहासिक तिरहुतिया गाछी में होने जा रहा है।इस अधिवेशन में नेपाल के सभी शाखाओं के 2500से अधिक प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं। राष्ट्रीय महाधिवेशन में जेसीज के world vice president जापान के सुजुकी सहित कई देशों के प्रतिनिधि के भाग लेने की उम्मीद है। उपरोक्त जानकारी नेपाल जेसीज तथा जनकपुर जेसीज के संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में गुरुवार को जेसी मुकेश कुमार साह ने पत्रकारों को दी है। महाधिवेशन निर्देशक सुधीर पंजियार ने पत्रकारों को जानकारी दी है। इस राष्ट्रीय महाधिवेशन में सौ से अधिक स्टाल लगाये गये हैं। जिसमें मिथिला पेंटिंग, मिथिला में लघु एवं कुटीर उद्योग से उत्पादित वस्तुएं, मिथिला के व्यंजन सहित अन्य स्टाल शामिल हैं। इस राष्ट्रीय महाधिवेशन में दो ...