बगहा, मई 6 -- वाल्मीकिनगर, एक प्रतिनिधि। सीमावर्ती देश नेपाल के नवलपरासी जिला के प्रतापपुर गांव पालिका अंतर्गत भारतीय सीमा से सटे टूटवा खोला के समीप अवैध रूप से लाया जा रहा तीन क्विंटल बॉयलर मुर्गा को नेपाल सशस्त्र पुलिस ने जब्त किया है। नेपाल एपीएफ के गुठी परसौनी आउट पोस्ट के एपीएफ के इंस्पेक्टर अजय सुनार ने बताया की सशस्त्र सीमा बल नवलपरासी के 26 नंबर गण के एसपी संतोष राय मांझी के दिशा-निर्देश पर बॉर्डर क्षेत्र से सटे सभी रास्तों पर अवैध तस्करी पर लगाम लगाने के लिए गश्ती को और तेज कर दिया गया है। सोमवार की सुबह टटूवा खोला के समीप नेपाल एपीएफ के द्वारा गश्ती के दौरान भारतीय सीमा के तरफ से आ रहे दो भारतीय नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल पर लदा कंटेनर को देख रोकने का प्रयास किया गया। लेकिन नेपाल एपीएफ फोर्स को देखते ही दोनों सवार अपनी मोटरसाइकिल ...