नई दिल्ली, अक्टूबर 12 -- नई दिल्ली। भारतीय कला और संस्कृति के संवाहक पद्मश्री वीरेंद्र प्रभाकर की स्मृति में श्रीराम भारतीय कला केंद्र, मंडी हाउस में 'युग युग की सत्य कथा नामक संपूर्ण रामलीला का भव्य मंचन किया गया। इस अवसर पर नेपाल के राजदूत डॉ. शंकर पी. शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि "सीता जी जनकपुरी की निवासी थीं, जो आज नेपाल में है। रामलीला को देखना हमारे लिए केवल धार्मिक नहीं, बल्कि सांस्कृतिक और भावनात्मक जुड़ाव का अनुभव है।" इस मौके पर संस्था के उपाध्यक्ष पूर्व पार्षद अशोक जैन और रवि जैन ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य पद्मश्री वीरेंद्र प्रभाकर के भारतीय कला में योगदान को श्रद्धांजलि देना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...