पिथौरागढ़, जून 7 -- झूलाघाट। नेपाल के बाजुरा बाजार में आग लगने से भारी नुकसान हुआ है। घटना का कारण एक होटल के गैस सिलेंडर में लगी आग को बताया जा रहा है। लोगों ने नुकसान का व्योरा एकत्र कर राहत की मांग की हैं। घटना में 30 दुकानें आग से नष्ट हो गई हैं। नेपाल के जिला आपदा प्रबंधन समिति समन्वयक और मुख्य जिला अधिकारी मेघनाथ पाध्या कि टीम ने घटना स्थल का निरीक्षण कर सरकार से तत्काल राहत देने को कहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...