देवघर, जनवरी 28 -- देवघर, प्रतिनिधि सदर अस्पताल में एक महिला श्रद्धालु की इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतका हसमुखिया देवी उम्र 61 थी। वह नेपाल की रहने वाली थी और परिजनों के साथ पूजा करने के लिए यहां आई थी। पूजा के दौरान उसकी तबीयत अचानक बिगड़ गई, जिसके बाद तुरंत इलाज के लिए अस्पताल लाया गया था। घटना 25 जनवरी की रात करीब 10 बजे की बतायी जा रही है, जब महिला को पुत्र और अन्य सहयोगियों ने सदर अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टर ने उसकी स्थिति गंभीर देखते हुए इलाज शुरू किया, लेकिन अगले दिन 26 जनवरी दोपहर में उसकी मौत हो गई। सदर अस्पताल के ओपी प्रभारी ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करा लिया गया है। जरूरी सभी औपचारिकताएं पूरी कर शव परिजनों को सौंप दिया है। बताया कि वह बाबा मंदिर में पूजा करने सभी के साथ आयी थी। पूजा के बाद उसकी तबीयत खराब हो जाने से इला...