बलरामपुर, नवम्बर 26 -- बलरामपुर संवाददाता। कोतवाली नगर क्षेत्र के बलुहा मोहल्ले में एक नेपाली महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मंगलवार देर रात मौत हो गई। उसकी पहचान धादिंग (नेपाल) निवासी माया तमांग पत्नी गणेश नेपाली के रूप में हुई है। नेपाल के रहने वाले नवराज ऊपरकोटी से मुलाकात करने अपने पति और दो साथियों के साथ दो दिन पहले यहां आई थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है। हालाकि अभी तक इस मामले में कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है। कोतवाली नगर क्षेत्र में नवराज ऊपरकोटी पिछले छह महीनों से सभासद प्रतिनिधि अक्षय शुक्ला के मकान में किराये पर रहता है। वह बाजार में चाइनीज खाद्य सामग्री की दुकान चलाता है। चार दिन पहले उसके धादिंग स्थित गांव से चार लोग यहां आए थे। इनमें मृतका भी शामिल थी। बताया जा रहा है कि मंगलवार को सभी खाना खाने के लिए बाजार में आए...