बेगुसराय, जुलाई 15 -- भगवानपुर। भगवानपुर-समसा पीडब्ल्यूडी पथ पर बगरस भंवरा के पास वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक युवक को नेपाली देसी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि गिरफ्तार युवक की पहचान बनवारीपुर वार्ड संख्या 10 निवासी मो. बदरुद्दीन के पुत्र मो. समीर के रूप में की गई। उसके पास से 300 एमएल की 30 ट्रेट्रा पैक में नेपाली देसी शराब बरामद की गई है। थाना में उत्पाद मद्य निषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...