पीलीभीत, सितम्बर 11 -- पूरनपुर। नेपाल में हुई हिंसा के बाद जेल तोड़कर फरार हुए जिले के चार कैदियों को उत्तराखंड के बनवसा बार्डर पर एसएसबी ने पकड़ लिया। जानकारी करने के बाद उन्हें पीलीभीत पुलिस और एसएसबी के अफसरों से संपर्क कर परिजनों के सुपूर्द कर दिया गया है। चारों युवक फिलहाल अपने अपने घरों पर पहुंच गए हैं। पड़ोसी देश नेपाल में हो रहे हिंसक प्रदर्शन को देखते हुए नेपाल बार्डर पर पूरी तरह से सख्ती बरती जा रही है। नेपाल के महेंद्रनगर जिले स्थित कंचनपुर जेल से फरार हुए चार कैदियों को उत्तराखंड के बनवसा स्थित नेपाल बार्डर पर सुरक्षा एजेंसियों ने पकड़ लिया। पूछताछ करने पर पता चला कि चारों युवक भारतीय मूल के हैं। चारों कैदी पीलीभीत जनपद के निवासी हैं। उनकी पहचान थाना माधोटांडा क्षेत्र के ग्राम ढकिया ताल्लुके महाराजपुर निवासी चितरंजन सरकार पुत्...