बहराइच, सितम्बर 29 -- रुपईडीहा। पड़ोसी नेपाली जिला बांके के प्रशासनिक कर्मियों व पुलिस के संयुक्त कार्य दल ने नेपाली कस्टम चोरी के 10 बकरे व उप महानगर पालिका वार्ड नम्बर 10 गणेशमान चौक से लावारिस रखे मोबाइल चार्जर, कवर व पावर बैंक सहित विभिन्न मोबाइल की एसेसरीज बरामद की। रविवार की शाम पकड़े गए लगभग 1 लाख 85 हजार 4 सौ 50 कीमत का सम्पूर्ण समान नेपालगंज कस्टम को सौप दिया गया। बकरों के साथ संलग्न व्यक्ति व बाइक को नियंत्रण में ले लिया गया। पशु क्वॉरेंटाइन कार्यालय पर बकरों को सौप दिया गया। इसी प्रकार नेपाल में प्रतिबंधित नेपालगंज उप महानगर पालिका वार्ड नं 15 जमुनहा में 25 हजार 6 सौ रुपयों के बॉयलर मुर्गे नेपाली पुलिस ने बरामद किए। मुर्गे, साइकिल व तस्कर को पशु क्वॉरेंटाइन नेपालगंज भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...