पिथौरागढ़, जुलाई 18 -- पिथौरागढ़। अंतरराष्ट्रीय नेपाल सीमा पर निगरानी को अब दोनों देश समन्वय बनाकर एक साथ कार्य कर रहे हैं। शुक्रवार को झूलाघाट से लगे सीमावर्ती गांवों में थानाध्यक्ष दिनेश चंद्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस और एसएसबी की संयुक्त टीम ने गश्त की। साथ ही नेपाल एपीएफ के साथ टीम ने वार्ता की। एसपी रेखा यादव ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर इन दिनों अंतरराष्ट्रीय सीमा पर विशेष सतर्कता बरती जा रही है। उन्होंने आमजन से किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि सामने आने पर तत्काल नजदीकी पुलिस स्टेशन या हेल्पलाइन नंबर 112 पर में सूचना देने को कहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...