बगहा, अगस्त 11 -- वाल्मीकिनगर, एप्र। वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के वन प्रमंडल 2 के वन क्षेत्रों में नेपाल से पहुंचे हाथियों का झुण्ड वापस नेपाल की ओर रवाना हो गया है। इससे वनकर्मी सहित आसपास के रिहायशी क्षेत्रों के लोगों ने राहत की सांस ली है। इस मामले की पुष्टि करते हुए वाल्मीकि नगर वन क्षेत्र के रेंजर अमित कुमार ने बताया कि हाथियों के वापसी के पगमार्क मिले हैं। नेपाली जंगली हाथियों का मोमेंट नेपाल की ओर रुख कर लिया है। बता दें कि पिछले तीन दिनों से नेपाली हाथियों का झुंड वाल्मीकि नगर वन क्षेत्र और गोनोली वन क्षेत्र की सीमा में चहलकदमी कर रहा था। इससे दोनों वन क्षेत्र के अधिकारियों और वनकर्मियों की नींद उड़ गई थी। कयास लगाया जा रहा है कि भोजन की तलाश में आए लगभग आधा दर्जन नेपाली हाथियों का झुंड भारतीय सीमा क्षेत्र में प्रवेश किया था। गौरतलब है...