बगहा, अगस्त 8 -- वाल्मीकि नगर, एक प्रतिनिधि। वाल्मीकि नगर वन क्षेत्र में नेपाल के चितवन नेशनल पार्क से भटक कर आए जंगली हाथियों के झुंड ने उत्पात मचाया है। गुरुवार की देर शाम नेपाल के चितवन राष्ट्रीय निकुंज से भटके हाथियों का झुंड वीटीआर में प्रक्षेत्र अंतर्गत वन कक्ष संख्या 37 में घुमते पाया। उसके बाद हाथियों का झुंड कक्ष संख्या टी 40 की तरफ प्रस्थान कर गया। पग मार्क के मुताबिक हाथियों की संख्या 4 से 5 हो सकती है। हाथियों ने दरुआबरी वन क्षेत्र में लगे वन विभाग के बोर्ड को भी नुकसान पहुंचाया है। वन विभाग के सूत्रों के अनुसार अमूमन 4 से 5 दिन के अंदर हाथियों का यह झुंड चितवन की ओर प्रस्थान कर जाता हैं।वाल्मीकि नगर वन क्षेत्र के रेंजर अमित कुमार ने बताया कि वीटीआर में पहुंचे जंगली नेपाली हाथियों की लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है। हाथियों का झ...