वाराणसी, फरवरी 12 -- शिवपुर/ वाराणसी। हिटी काशी से अयोध्या जा रही नेपाली श्रद्धालुओं की बस सोमवार रात रिंग रोड फेज-1 पर हरिहरपुर गांव के सामने पलट गई। हादसे में आठ लोग जख्मी हो गए। घायलों में दो वृद्ध और एक बच्चा बीएचयू ट्रामा सेंटर में जबकि पांच अन्य जिला अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं। दुर्घटना चालक के नशे में होने से हुई। ग्रामीणों ने घटना के बाद भाग रहे चालक को पकड़कर शिवपुर थाने की पुलिस को सौंप दिया। सिराहा (नेपाल) जिले के लाहन थाना क्षेत्र के सीतापुर बाजार से 41 श्रद्धालु बस से निकले थे। सोमवार को सभी सलेमपुर में रुके और मंगलवार सुबह वाराणसी पहुंचने पर चांदमारी क्षेत्र में ठहरे। यहां से सभी बाबा विश्वनाथ का दर्शन करने निकले। शाम को वापस बस के पास पहुंचे तो देखा कि नशे में धुत चालक और खलासी आपस में मारपीट कर रहे थे। इस दौरान खलासी भा...