बगहा, मार्च 9 -- सिकटा। बलथर पुलिस ने रविवार को नेपाली शराब व एक धंधेबाज समेत पांच लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। थानाध्यक्ष नीतिश कुमार ने बताया कि शनिवार की शाम सड़किया टोला नहर पुल से नेपाली देशी शराब समेत नौतन थाने के खैरा टोला गांव के वालेश्वर पटेल(31) को गिरफ्तार किया गया। इसके पास से तीन सौ एमएल का दो बोतल एम्बिशन रसियन फ्लेवर शराब जब्त किया गया। वहीं नरकटियागंज वार्ड तीन के अनगल कुमार(34) व मुजफ्फरपुर जिले के पानापुर करियार के रक्सा गांव निवासी अनिल कुमार(41) को गिरफ्तार किया गया।दोनो नेपाल से शराब के नशे में आ रहे थे। उधर, मुर्ली-परसौनी गांव निवासी गुलरेज खां व अवसानपुर गांव निवासी भोज साह को पकड़कर जेल भेजा गया।इनके विरूद्ध न्यायालय से वारंट निर्गत था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...