सीतामढ़ी, दिसम्बर 25 -- परिहार। बेला पुलिस ने 190 बोतल नेपाली शराब व तीन बाइक के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान बेला थाना क्षेत्र के बनजरही गांव निवासी जोगिंदर राम के रूप में हुई है। पुलिस ने इस मामले में एफआईआर करने के साथ ही गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। जानकारी के मुताबिक पुलिस सिरसिया सैनिक रोड में गश्ती कर रही थी। इसी बीच नेपाल की ओर से तीन बाइक सवार आते दिखे। पुलिस वाहन को देखकर तीनों बाइक पटक कर भागने लगे। पुलिस जवानों ने घेरकर एक को पकड़ लिया, जबकि दो फरार हो गए। बाइकों की तलाशी लेने पर 100 बोतल नेपाली अंग्रेजी शराब और 90 बोतल सौंफी शराब बरामद हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...