मधुबनी, फरवरी 20 -- लौकही। नरहिया,लौकहा एवं लौकही थाना पुलिस ने अलग- अलग कार्रवाई कर नेपाली शराब से भरी बोलेरों सहित भारी मात्रा में शराब बरामद कर लिया। इसके साथ हीं तीन धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया। नरहिया थाना पुलिस ने बुधवार को झिटकी गांव के निकट 1440 बोतल नेपाली शराब से भरी बोलेरों को बरामद कर लिया। धंधेबाज पुलिस के आने की भनक पा शराब से भरी गाड़ी को छोड़कर फरार हो गया।जानकारी थानाध्यक्ष रौशन कुमार ने दी। बताया कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। इधर लौकहा थाना पुलिस ने पीपराही गांव के प्रदीप राम को 18 लीटर नेपाली शराब के साथ पकड़ लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...