अररिया, जुलाई 24 -- अररिया। भारत-नेपाल अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर तैनात 52वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल की बाहरी सीमा चौकी सिकटी के गश्ती दल ने आबकारी विभाग के सहयोग से कार्रवाई करते हुए एक तस्कर से 27 लीटर नेपाली शराब के साथ एक बाइक जब्त किया। कार्रवाई कमांडेंट महेंद्र प्रताप के निर्देशन में हुई। कंपनी कमांडर व सहायक कमांडेंट अंकित जांगड़ा ने बताया कि गश्त के दौरान एक युवक नेपाल से भारत की ओर बाइक से आ रहा था। संदेह होने पर जब उसकी तलाशी ली गई तो वाहन से कुल 27 लीटर शराब बरामद हुई। युवक की पहचान मजफ्फर (31) पिता शहादत बरदाहा सिकटी के रूप में हुई। इसके बाद उसे मोटरसाइकिल व बरामद शराब के साथ हिरासत में लेकर आबकारी विभाग अररिया को सुपुर्द कर दिया गया। इस कार्रवाई में एसएसबी के मुख्य आरक्षी अखिलेश कुमार सिंह, दूधराम आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्व...