अररिया, जुलाई 30 -- अररिया, एक संवाददाता। एसएसबी की एक विशेष कार्रवाई में नेपाली शराब की तस्करी के प्रयास को विफल कर दिया गया। 52वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल अररिया के कमांडेंट महेंद्र प्रताप के निर्देशन में बाहरी सीमा चौकी (बीओपी) कुआरी की विशेष नाका पार्टी ने मंगलवार को 78.9 लीटर नेपाली शराब जब्त की। बीओपी कुआरी के प्रभारी निरीक्षक उमेश कुमार ने बताया कि मंगलवार को तड़के करीब 00:40 बजे सीमा स्तम्भ संख्या 167 (पीपी 53) से लगभग 120 मीटर भारत की ओर कुआरी गांव के पास जब जवान उस दिशा में बढ़े, तो एक व्यक्ति एसएसबी को देख अंधेरे का लाभ उठाकर अपना सामान छोड़ नेपाल की ओर फरार हो गया। तलाशी ली, तो उसमें 300 मिलीलीटर की कुल 263 बोतलें, अर्थात कुल 78.9 लीटर नेपाली शराब बरामद की गई। कार्रवाई के लिए आबकारी विभाग अररिया को सुपुर्द कर दिया गया।

हिंदी हिन्...