सुपौल, मार्च 5 -- सुपौल। एसएसबी 45वीं बटालियन सतना के जवानों ने इंडो-नेपाल सीमा पर नेपाली शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया। कमांडेंट गौरव सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली की एक व्यक्ति नेपाली शराब लेकर सीमा पिलर संख्या 201/1 सतना के रास्ते नेपाल से भारत ले जाने के फिराक में है। सूचना मिलते ही जवानों को चि्ह्तित स्थान पर भेजा गया। वहां पहुंचने पर जवानों ने देखा कि एक बाइक सवार बोरा लादकर नेपाल से भारतीय सीमा में प्रवेश कर रहा है। भारतीय सीमा में प्रवेश करते ही जवानों ने उसे रोककर तलाशी ली तो बोरा में नेपाली शराब बरामद हुआ। जवानों ने मौके से तस्कर तस्कर प्रतापगंज थाना क्षेत्र के तेकुना निवासी राजेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने कहा कि सीमा पर जवान पूरी तरह चौकस हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्...