महाराजगंज, अक्टूबर 10 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम आबकारी निरीक्षक की टीम ने गुरूवार की रात में बार्डर पर 120 शीशी नेपाली शराब पकड़ी है। आबकारी निरीक्षक वैभव कुमार यादव ने बताया कि रात में सूचना मिली कि एक व्यक्ति अवैध रूप से भारत में नेपाली शराब की खेप लेकर आ रहा है। सूचना पर त्वरित कार्यवाही की गई और 120 शीशी नेपाली शराब के साथ आशीष यादव पुत्र मुन्नीलाल निवासी लाइन टोला बहुआर थाना निचलौल को गिरफ्तार किया गया है। बरामदगी बहुआर लाइन टोला के पास की गई है। उन्होंने बताया कि पकड़े गए शख्स के विरुद्ध आबकारी अधिनियम में मुकदमा पंजीकृत कराया गया। पकड़ी गई नेपाली शराब को सीज कर दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...