बगहा, अक्टूबर 11 -- बेतिया। नेपाली शराब के धंधे का पुलिस ने शुक्रवार को भंड़ाफोड़ किया है। पुलिस ने मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव स्थित एक मकान से भारी मात्रा में शराब की बोतलें बरामद की हैं। यह कार्रवाई शुक्रवार की सुबह नौ बजे मुफस्सिल पुलिस व 112 की टीम ने संयुक्त रूप से की है। मुफस्सिल थाना के अपर थानाध्यक्ष कंचन भास्कर ने बतया कि गुप्त सूचना के आधार मिर्जापुर के एक मकान से शराब की बरामदगी की गयी है। 14 सौ से ज्यादा बोतलों में चार सौ 37 लीटर शराब बरामद की गई है। धंधे में शामिल केयर टेकर समेत अन्य की गिरफ्तारी की जाएगी। सूत्रों के अनुसार वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ. शौर्य सुमन को गुप्त सूचना मिली थी कि मिर्जापुर के एक मकान से नेपाली शराब का धंधा किया जा रहा है। सूचना के आधार पर एसपी ने मुफस्सिल पुलिस के साथ 112 टीम में शामिल जमादार वि...