मोतिहारी, जुलाई 7 -- मोतिहारी, मोप्र। उत्पाद पुलिस ने नगर थाना के कोल्हुअरवा मोहल्ला स्थित संत जॉर्ज हाई स्कूल के पास घेराबंदी कर एक कार व बाइक से नेपाली शराब की बड़ी खेप के साथ दो धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में सहायक आयुक्त उत्पाद नीरज कुमार ने बताया कि सूचना पर सदर उत्पाद थानाध्यक्ष लालू कुमार के नेतृत्व में कोल्हुअरवा मोहल्ले में घेराबंदी कर एक हुंडई कार व एक बाइक की तलाशी ली गयी। तलाशी के दौरान कार व बाइक से 270 लीटर (900 पीस) नेपाली शराब बरामद हुई। जिसके बाद कार व बाइक सवार मुफस्सिल थाना के बड़हरवा निवासी हीरालाल कुमार व सिपाही कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया। कार व बाइक सहित बरामद नेपाली शराब जब्त कर ली गयी है। पूछताछ के बाद एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तार दोनों शराब धंधेबाजों को शनिवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

हिंदी हि...