मधुबनी, दिसम्बर 1 -- मधवापुर, निज प्रतिनिधि। बॉर्डर पर मधवापुर में देशी विदेशी नेपाली शराब की खेप के साथ एक धंधेबाज पकड़ा गया। इस मामले से संबंधित स्कूटी बरामद कर ली गयी। जब्त शराब की बोतलों की संख्या 184 है। बरामदगी, जब्ती और पकड़ने की कार्रवाई मधवापुर एसएसबी ने की। मामला इंडो नेपाल बॉर्डर पीलर नंबर 295/5 से करीब डेढ़ सौ मीटर भारतीय क्षेत्र की ओर का है। यह कार्रवाई रविवार की शाम की है। पकड़े गये आरोपी का नाम शंभु कुमार है। वह नेपाल से शराब की खेप ले कर भारतीय बाजार की ओर ला रहा था। उस वक्त सुरक्षाबलों की टीम वहां गश्ती कर कर रही थी। जब्त सभी सामानों के साथ गिरफ्तार आरोपी को एसएसबी ने आवश्यक कार्रवाई के लिए मधवापुर पुलिस के हवाले कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...