मोतिहारी, अक्टूबर 1 -- रक्सौल, हिन्दुस्तान संवाददाता। चलाये जा रहे अभियान के तहत मंगलवार की सुबह हरैया पुलिस ने चंदुली गांव के पास सैनिक रोड में छापेमारी कर 254 बोतल नेपाली व 50 लीटर देशी चुलाई शराब के साथ एक तस्कर बिकास कुमार राय को गिरफ्तार किया। थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर सिसवा निवासी पन्नालाल राय के पुत्र के रुप में चिन्हित किया गया है। वह नेपाल से शराब की खेप बाइक पर लाद कर गुप्त अड्डे की और जा रहा था। तभी गुप्त सूचना पर पुलिस ने सैनिक रोड में घेराबंदी कर उसे दबोच लिया। इस सिलसिले में हरैया थाना में एक केस दर्ज करके बरामद शराब व बाइक जब्त कर लिया गया है। गिरफ्तार तस्कर को मोतिहारी न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...