लखीमपुरखीरी, फरवरी 2 -- कोतवाली के एसआई अभिषेक कुमार ने बताया कि भारत-नेपाल सीमा पर मोहाना नदी के मरिया घाट की तरफ शुक्रवार रात पुलिस और एसएसबी की संयुक्त गश्त चल रही थी। करीब आठ बजे नेपाल की तरफ एक युवक जाता दिखा। संदिग्ध होने पर उसके रोककर पूछताछ और तलाशी ली गई। उसके पास चार ग्राम स्मैक बरामद हुई। उसने अपना नाम नेपाल के कैलाली जिले के बोनिया गांव निवासी विमल मल बताया है। एनडीपीएस के तहत रिपोर्ट दर्ज कर उसका चालान किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...