चम्पावत, अप्रैल 21 -- बनबसा। सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) ने नेपाल सीमा पर एक नेपाली युवक से 376 ग्राम चरस बरामद की है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया गया है। कमांडेंट मनोहर लाल ने बताया कि भारत नेपाल सीमा पर सुरक्षा का जिम्मा एसएसबी 57वीं वाहिनी सितारगंज के पास है। उन्होंने बताया कि बीते रविवार रात एसएसबी टीम नियमित जांच कर रही थी। इसी दौरान एसएसबी ने नेपाल से भारत आ रहे एक युवक की चेकिंग के दौरान उसके पास से 376 ग्राम चरस बरामद हुई। युवक की पहचान 35 वर्षीय राजू पुजारा, निवासी ग्राम सुरमा, वार्ड-पांच, जिला बाजांग, नेपाल के रूप में हुई। पूछताछ में युवक ने बताया कि वह नेपाल से चरस लाकर उत्तराखंड के कर्णप्रयाग क्षेत्र में ले जा रहा था। मादक पदार्थ पकड़ने वाली टीम में एएसआई गोपी किशन नौटियाल, मुख्य आरक्षी अवनीश कुमार, आरक्षी मु...