सीतामढ़ी, जून 2 -- जनकपुरधाम, एक संवाददाता। नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने रविवार को जनकपुरधाम के महेंद्र नारायण निधि सांस्कृतिक केंद्र के सभागार में मधेश प्रदेश भौतिक पूर्वाधार विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में डिजिटल माध्यम से 64 सड़क को डिजिटल माध्यम से उद्घाटन किया। मधेश प्रदेश के आठो जिला में कुल 320 किलोमीटर सड़क बननी है। उन्होंने कहा कि कोई पालिका पक्की सड़क से बंचित नहीं रहेगा।नयी पक्की सड़क सुदूर देहात को शहर से संपर्क स्थापित करेगा। डिजिटल उद्घाटन के बाद अपने संबोधन में उन्होंने मधेश विकास की बादा का झड़ी लगा दी। उन्होंने कहा कि जनकपुर से वर्दीवास तक रेल कार्य यथाशीघ्र तैयार होगा। नेपाल रेलवे बार तथा सिक्स लेन के बीच में डिभाडर पर रेल लाइन बिछाने की बात कही। उन्होंने जहां स्टेशन होगा वहां ओभर ब्रिज का निर्माण होगा। मधेश...