सीतामढ़ी, दिसम्बर 3 -- बैरगनिया। नेपाल के रौतहट पुलिस ने बाइक के साथ एक भारतीय सहित तीन युवकों को एक हजार के एक सौ अठारह पीस नेपाली नकली नोट के साथ गिरफ्तार किया है। डीएसपी प्रदीप विष्णु बसयाल ने बताया की इंडो - नेपाल बोर्डर होकर जिले के ईशनाथ नगरपालिका- 4 में बाइक बीआर 05 एटी - 0983 से पहुंचे तीन युवकों को पुलिस ने रोककर गहन तलाशी लेकर एक हजार के 118 पीस एक - एक हजार के नकली नेपाली नोट सहित तीनों को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए युवकों की पहचान बिहार के पूर्वी चंपारण जिला अंतर्गत कुंडवा चैनपुर निवासी 23 वर्षीय जय प्रकाश कुमार, रौतहट के देवाही गौनाही नगरपालिका -4 के 21 वर्षीय गेनालाल राउत और 20 वर्षीय अजय पटेल के रूप में की गई है। डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार युवकों से नकली नोट के बारे में गहन पूछताछ की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्व...