चम्पावत, जुलाई 15 -- बनबसा। देवभूमि वाहन संचालन समिति ने नेपाली के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। इस संबंध में संगठन ने डीएम मनीष कुमार को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में कहा गया हैकि महेंद्रनगर निवासी एक व्यक्ति गड्ढा चौकी में भारतीय टैक्सी चालकों के साथ अभद्रता, मारपीट और अवैध वसूली कर रहा है। कहा कि इससे पहले वह पूर्व सैनिक प्रकाश ज्याला पर हमला भी कर चुका है। उन्होंने डीएम से नेपाल के सीडीओ से इस संबंध मे वार्ता करने का अनुरोध किया। ज्ञापन देने वालों में अध्यक्ष रफी अंसारी, सचिव संजय सिंह, उपाध्यक्ष सोहन रौतेला,अमर पाल, दिनेश, इंतजार, मुकेश, मोनू आदि शामिल रहे। --

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...