चम्पावत, अप्रैल 8 -- बनबसा। घर से नाराज होकर बनबसा पहुंची नेपाली किशोरी को संस्था के सुपुर्द किया गया। संस्था पूछताछ के बाद किशोरी को परिजनों को सौंपेगी। बनबसा एलआई कर्मी हरीश कन्याल को बनबसा बस अड्डे में एक संदिग्ध नेपाली किशोरी मिली। उन्होंने किशोरी की जानकारी एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट को दी। एएचटीयू कर्मियों ने नेपाली किशोरी से पूछताछ के बाद उसे नेपाली संस्था आफंत के सुपुर्द किया। किशोरी ने बताया कि वो घर से नाराज होकर आई है। बताया कि गुड़गांव जाना चाह रही थी। संस्था के कांउसलर गंगा कार्की और रोजनी गुरुंग ने बताया कि किशोरी को पूछताछ के बाद परिजनों को सौंपा जाएगा। संस्था इस संबंध में मानव तस्करों से संपर्क होने का पता लगाएगी। --

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...