बहराइच, जून 24 -- रुपईडीहा। पड़ोसी नेपाली जिला बांके की पुलिस ने भारी मात्रा में नेपाली कस्टम चोरी के कपड़े बरामद किए हैं। जानकारी देते हुए नेपालगंज पुलिस कार्यालय के इंचार्ज इंस्पेक्टर अरुण बम ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर मैंने अपने जवानों के साथ नेपालगंज उप महानगर पालिका वार्ड नं 4 न्यू रोड स्थित कृषि विकास बैंक के पास एक गोदाम से उक्त बरामदगी की है। इनमें लेडीज कुर्ते सलवार, भारी मात्रा में अंतः वस्त्र व रुमाल आदि बरामद हुए हैं। कुल लगभग 7 लाख रुपयों के कपड़े नेपालगंज कस्टम कार्यालय को आवश्यक कार्यवाही हेतु सौप दिए गए हैं। बम ने यह भी बताया कि छापा मरते ही इसमें संलिप्त लोग पुलिस को चकमा देकर भाग खड़े हुए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...