पिथौरागढ़, सितम्बर 13 -- नेपाली ककडी खाने से एक महिला बीमार हो गई। पत्नी के बीमार होने पर पति ने एसडीएम कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई। खाद्य विभाग ने क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाकर विक्रेताओं को विषैली सब्जी, फल, ककड़ी न बेचने के निर्देश दिए हैं। बीते दिनों धारचूला निवासी रुप सिंह ने एसडीएम कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई। बताया कि अस्पताल रोड में लगी रेहडी से उन्होंने नेपाल से बेचने के लिए लाई गई ककडी खरीदी। घर में ककडी खाने के बाद उनकी पत्नी बीमार हो गई। जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी आरके शर्मा व नगर पालिका की टीम ने अभियान चलाकर सब्जी, फल विक्रेताओं के सामान की जांच की। जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने नगर पालिका को नेपाल से धारचूला बाजार में लाकर सब्जी, फल, ककड़ी सहित अन्य चीजों की बिक्री करने वालों का डाटाबेस बनाने का निर्देश दिए। इस दौरान ...